अगर आप Romantic Love Story in Hindi की तलाश कर रहे हैं आप सही जगह पर आए हैं आपका स्वागत है Storyinhindis.in में
नमस्कार दोस्तों हम आशा करते हैं की आप सब ठीक होंगे | आज हम आपके लिए रोमांटिक कपल लव स्टोरी का कहानी ले कर आया हूं आप इसे पढ़कर सच में उदास जाएंगे उम्मीद है आपको हमारी Most Romantic Love Story in Hindi पसंद आयेगा | हमारा द्वारा दिए गए स्टोरी पसंद आया हो दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
Romantic Love Story in Hindi |
Most Romantic Love Story in Hindi- रोमांटिक कपल लव स्टोरी
मेरा नाम अमित है और ये मेरी Romantic love Story है जो मैं आप सबको सुनाने जा रहा हूँ.मैं देखने में ज़्यादा हैंडसम तो नहीं लेकिन एक लडकी थी जिसका नाम पिंकी थी जिससे मैं बहुत प्यार करता था और शायद वो भी मुझसे प्यार करती थी हम दोनों के प्यार की शुरुआत 11 अक्टूबर 2020 की बात है
दोस्तों मेरी और पिंकी की बाते बहुत कम होने लगी थी. मैंने पिंकी को कई बार पुछा था कि आजकल क्यों तुम मुझसे बात कम करती हो क्या कोई प्रॉब्लम है बताओ मुझे क्या..कोई परेशान कर रहा है लेकिन पिंकी ने मुझे कुछ बताने को तैयार नहीं फिर एक दिन रात को 10:30 बजे मुझे पिंकी की बहुत याद आ रही थी
और मुझे नींद तक भी नहीं आ रहा था और मैंने सोचा क्यों ना उससे बात कर लू, जब बे फ़ोन किया तो उसका फ़ोन बिजी था. मुझे बड़ी हैरानी हुई कि इस समय उसका फ़ोन बिजी क्यों है. मैंने 2 - 3 बार try किया लेकिन फिर भी बिजी था. थोड़ी देर बाद पिंकी का फ़ोन आ गया और उसने कहा कि उसकी फ्रेंड सिमा की फ़ोन थी
और वो कल की कॉलेज exams के बारे में पूछ रही थी. मुझे पिंकी की बात पर यकीन नहीं हो रहा था और मुझे थोड़ा शक हो चूका था कि पिंकी किसी और से बात कर रही थी. इसी तरह एक महीना बीत गया और उस एक महीने में पिंकी मुझसे बहुत कम बाते करने लगी थी. ये बात अब मुझे खटकने लगा था और मुझे ज्यादा शक होने लगा एक दिन मैं मार्किट में कुछ लेने के लिए गया था
तो मैंने देखा कि पिंकी एक लड़के के साथ मोटरसाइकिल में बैठी हुई है. मेरा शक यकीन में बदल गया यह देख कर मुझे बहुत ज्यादा तकलीफ होने लगा लेकिन मैंने उस समय पिंकी को कुछ नहीं कहा, मैंने वहा से चुपके से निकल गया. घर आ कर मैंने बहुत सोचा कि कही ये मेरा प्यार एक तरफ़ा तो नहीं. मैं बहुत उदास था
क्यूकि उस दिन मैं बहुत अकेला महसूस कर रहा था. अगले ही दिन मैंने पिंकी को फ़ोन किया और उसे मिलने के लिए बुलाया.मैं अंदर ही अंदर जानता था कि ये शायद मेरी पिंकी के साथ आखरी मुलाकात होगी, उस दिन मैं बहुत इमोशनल था और पिंकी मेरे से मिलने को आई पिंकी बोली बोलो क्या बात है और क्यों बुलाया मुझे और मैं पिंकी का हाथ पकड़ा और मैंने वो कहा जो मैंने कभी सोचा भी नहीं था.
मैंने पिंकी को कहा “पिंकी.मैंने तुम्हे बहुत प्यार किया था, मेरा वक्त मेरा दिल, मेरी फीलिंग्स सब तुम्हारे लिए थी लेकिन तुम शायद बदल गयी हो और इसमें कोई बुराई नहीं, वक्त के साथ हर इंसान बदल जाता.
हूँ., पिंकी..आज के बाद मैं तुम्हे कभी नहीं मिलूंगा और.मैं तुम्हे तुम्हारी ज़िन्दगी से बहुत दूर चला जाऊंगा और मैं चाहता हूँ कि तुम ज़िन्दगी में हमेशा खुश रहो पिंकी बिना कुछ बोले मेरी बाते सुन रही थी,
शायद उसे भी पता था कि मुझे उसके अफेयर के बारे में पता चल चूका है.
तुम्हारी ज़िन्दगी बन जाए.
होगा. इस दुनिया में माँ बाप से ज़्यादा कोई तुम्हे प्यार नहीं कर सकता. वो चाहे तुम्हे डांटते हो लेकिन हमेशा तुम्हारा भला ही चाहते है कभी किसी के साथ टाइम पास के लिए अफेयर मत करो.
आसानी से देते है, जब दिल टूटता है तो संभालना बड़ा मुश्किल लगता है. ऐसा लगता है कि ज़िन्दगी रोज़ मौत दे रही है.