अगर आप किसी के दिल में अपने लिए प्यार जगाना चाहते हैं, तो आप क्या कर सकते हैं इस लेख में आपको बताऊंगा किसी भी लड़की का दिल कैसे जीते.
Ladki Ka Dil Kaise Jeete
दोस्तों अगर किसी ने आपके दिल में अपनी जगह बना ली है और अब आप उसके दिल में अपने लीए जगह बनाना चाहते हो, तो उसके लीए थोड़ी बहुत मेहनत तो आपको करना पड़ेगा क्योंकि किसी के दिल में कब्ज़ा कर ले ना किसी के दिल में अपना घर बना लेना बहुत आसान तो नहीं होता सो किसी के दिल में ऐंट्री करने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है. किसी के दिल में प्यार कैसे जगाएं?
आप उसके दिल तक पहुंचे घर तो बाद में बनेगा पहले उसके रु तक पहुँचने का रास्ता ही बहुत कठिन जिसके लिए आपको डे बाइ डे कुछ ना कुछ मेहनत जरूर करना पड़ेगा तभी आप उसके दिल तक पहुँच पाए और उसके दिल तक कैसे पहुंचना है? दोस्तों अगर आप किसी लड़की को पसंद करते हो और उसका दिल जीतना चाहते हो तो जो सबसे पहला टिप्स मैं आपको दूंगा. लड़की के दिल में जगह कैसे बनाएं?
1) लड़की को इम्प्रेस करने की कोशीश करें -
आप कुछ ऐसा करने की कोशीश करो जिससे की लड़की आपसे इम्प्रेस हो जाए जैसे की सब की रिस्पेक्ट करना, लोगो की हेल्प करना, पढ़ाई में टॉप करना, डान्सिंग सिंघा दोस्तों, लड़कियों को वही लड़के पसंद आते हैं जो थोड़े हट कर होते हैं तो अगर आपने कोई यूनीक क्वालिटी नहीं है तो जल्द ही कोई यूनीक क्वालिटी अपने अंदर ले कर आओ।
2) लड़की को हँसाने की कोशीश करें -
- लड़की से जब भी बात करो, उसे हंसाने की कोशीश करो दोस्तों लड़की का दिल जीतने के लिए आप उसे हँसाने की कोशीश करें
- अपने सेंस ऑफ ह्यूमर का भरपूर यूज़ करें जब भी लड़की से बात करो तो फनी टॉपिक्स पर बात करो इंट्रेस्टिंग टॉपिक्स पर बात करो
- जिससे कि उसे आपसे बात करने में मज़ा आये आपको कुछ ऐसा करना होगा जिससे कि लड़की को आप से बात कर मज़ा आये ताकि नेक्स्ट टाइम आपसे फिर से बात करें।
अगर आप उसे बोर करोगे उसे पकाओगे तो वो नेक्स्ट टाइम आपसे बात नहीं करेगी इसलिए आप जब भी किसी लड़की से बात करें तो उसे हंसाने की कोशीश करें जब तक वो आपके साथ हंसेगी नहीं, मस्ती मजाक नहीं करेगी, वो आपके क्लोज़ नहीं आएगी।
लड़कियां भी उसी लड़के को अपना बॉयफ्रेंड बनाती है जिसके साथ वह हँसी मजाक करती है जिसके साथ उसे टाइम स्पेंड करना अच्छा लगता है जिसका सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा होता है तो आपको अपने सेंस ऑफ ह्यूमर को अच्छा करना होगा।
लड़की से कभी भी बोरिंग टॉपिक पर बात ना करे लड़की से जब भी बात करें तो उसके पसंद की टॉपिक्स पर बात करें और जब भी लड़की से बात करें तो अपने फेस पर एक प्यारी सी स्माइल जरूर रखें और जब भी आप लड़की से बात करो तो उसकी आँखों में आँखें डालकर ही बात करें।
3) लड़की की मदद करने के लिए तैयार रहें -
लड़की की हेल्प करने के लिए हमेशा तैयार रहें दोस्तों अगर आपको किसी लड़की का दिल जीतना है ना तो आपको लड़की की हेल्प करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।
लड़की की हेल्प कैसे करें?
अगर लड़की की लाइफ में कोई मुसीबत आ जाती है या लड़की बुरे वक्त से गुजर रही होती है तो उस टाइम आप लड़की की हेल्प करने के लिए हमेशा तैयार है उस टाइम उसका साथ दे दोस्त उस इंसान के लिए हमारी नजर में इज्जत और भी बढ़ जाती है जो इंसान मुसीबत के वक्त में या बुरे वक्त में हमारा साथ देता है तो अगर आप लड़की की मुसीबत की घड़ी में उसका साथ दोगे तो उसकी नजर में आपकी इज्जत बहुत ही बढ़ जाएगी।
इसलिए अगर लड़की कभी भी मुसीबत में पड़ती हैं या बुरे वक्त से गुजर रही होती है या उसका मूड खराब हो तो उस टाइम उसका साथ दे, उस टाइम उसे मोटिवेट करने की कोशीश करें, उसे इंस्पायर करने की कोशीश करें।
4) लड़की की केयर करें -
दोस्तों, अगर आपको किसी लड़की का दिल जीतना है ना तो आपको लड़की की केयर करनी चाहिए किसी भी लड़की को वही लड़के पसंद आते हैं जो केरिंग नेचर के होते हैं लडकिया भी उसी लड़के को अपना बॉयफ्रेंड बनाती है जो लड़का उसकी केयर करना जानता हो।
5) लड़की की तारीफ करें -
दोस्तों किसी भी लड़की का दिल जीतना है ना तो आपको लड़की की तारीफ करनी चाहिए तारीफ सुनना किसे पसंद नहीं होता है लड़कियों को भी तारीफ सुनना बहुत पसंद होता है जब आप लड़कियों की तारीफ करते हो तो उसे अंदर ही अंदर बहुत खुशी मीलती है।- लड़की की खूबसूरती की तारीफ कर सकते हो,
- उसके इस्माइल की तारीफ कर सकते हो,
- लड़की की आँखों की तारीफ कर सकते हो,
- लड़की की बाल की तारीफ कर सकते हो,
अगर आपको लड़की का बिहेव्यर बहुत अच्छा लगता है तो आप लड़की की बिहेव्यर की तारीफ कर सकते हो अगर लड़की में कोई टैलेंट है तो आप उसकी टैलेंट की तारीफ कर सकते हो।